जूडा के काम पर लौटते ही नर्सों ने शुरु की हड़ताल, इन मांगों को लेकर काली पट्टी बंधकर किया प्रदर्शन

हेल्थ डिपार्टमेंट अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।

<p>जूडा के काम पर लौटते ही नर्सों ने शुरु की हड़ताल, इन मांगों को लेकर काली पट्टी बंधकर किया प्रदर्शन</p>

रतलाम/ मध्य प्रदेश में कोरोना काल के दौरान हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों के काम पर लौटने के बाद अब मध्य प्रदेश की नर्सेज अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चली गई हैं। अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अब नर्सेज प्रदर्शन कर रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को नर्सेज एसोसिएशन ने रतलाम के जिला अस्पताल परिसर में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

 

पढ़ें ये खास खबर- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 2 मजदूर, गंभीर हालत में जिला अस्पताल किये गए भर्ती

 

देखें खबर से सबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81vf5h

एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपकर रखी ये मांगें

नर्सेज एसोशिएशन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उनकी वेतन वृद्धि और पद नाम अभी स्टॉफ नर्स से परिवर्तन कर नर्सिंग ऑफिसर करने जैसी अन्य समस्याओं समेत आठ सूत्रीय मांगों का उल्लेख किया है। इसके अतिरिक्त उनके साथ हो रहे भेदभाव को दूर करने की भी मांग की गई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- 93 करोड़ का लोन घोटाला करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार, आरोपी पर था 50 हजार का इनाम

 

‘जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक जारी रहेगा प्रदर्शन’

अपनी 8 सूत्रीय मांगों के संबंध में इनके द्वारा मेडिकल कॉलेज रतलाम के डीन सहित विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारियों को ज्ञापन की प्रति भेजी गई है। साथ ही, बुधवार से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन शुरु किया। जिला चिकित्सल्य, मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट और मेडिकल कॉलेज एसोशयेशन ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन चरणबद्ध चलता रहेगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.