सरकार की वजह से देश में बन रहे गृह युद्ध जैसे हालात: टिकैत

राकेश टिकैत ने अब सरकार के पास दो माह का समयपांच सितंबर काे बुलाई गई किसानाें की महापंचायत

<p>Rakesh Tikait Kisan Neta</p>
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रामपुर ( rampur ) भारतीय किसान यूनियन ( BKU ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ( Rakesh Tikait Kisan Neta ) ने कहा है कि देश में गृह युद्ध के हालात बन रहे हैं। खुद ही सवाल उठाते हुए उन्हाेंने कहा कि अगर यह युद्ध सरकार और किसान के बीच होगा ताे इससे सबसे बड़ा नुकसान जय जवान जय किसान के नारे को होगा क्योंकि युद्ध में जवान और किसान टकराएंगे ऐसे में दोनों मर मिटेंगे ताे फिर जय-जवान जय किसान कहा बचेगा।
यह भी पढ़ें

संघ और सरकार के बीच तालमेल पर लखनऊ में हुई बैठक

दरअसल राकेश टिकैत ( Rakesh Tikait Kisan Neta ) रामपुर पहुंचे थे। यहां उन्हाेंने कहा कि सरकार सुन नहीं रही है। हर चीज मेंहगी होती जा रही है। खेती की लागत बढ़ती जा रही है। किसान की उपज का लाभ किसान को नहीं मिल रहा। सात माह बीत गए इस आंदोलन को सरकार मान नहीं रही। अब सरकार को स्पष्ट बताना होगा कि वह किसानों की बात मानेगी या नहीं। टिकैत ने साफ शब्दों में कहा कि किसान वापस जाने वाला नहीं है । उन्हाेंने कहा कि सरकार काे किसानाें ने दाे माह का समय दिया है। पांच सितम्बर को बड़ी पंचायत बुलाई है । फिर किसान खुद अपना निर्णय करेंगे।
यह भी पढ़ें

बच्ची से मोबाइल फोन पानी में गिरा ताे काट दी मां की गर्दन, पांच बच्चे हाे गए अनाथ

यह भी पढ़ें

हवाई जहाज जैसी यात्रा का अनुभव देगी मेरठ-गाजियाबाद के बीच दौड़ने वाली रैपिड रेल, जानिए खूबी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.