नाथद्वारा में भूमिगत केबल लाइन कार्य ने किया नाक में दम

कुम्हारवाड़ा रोड बंद, दूसरे रास्तों पर बढ़ा दबाव

<p>नाथद्वारा में भूमिगत केबल लाइन कार्य ने किया नाक में दम,नाथद्वारा में भूमिगत केबल लाइन कार्य ने किया नाक में दम</p>
नाथद्वारा. शहर में बिजली व अन्य लाइनों को भूमिगत करने के कार्य के चलते इन दिनों बस स्टैण्ड से कुम्हारवाड़ा, रिसाला चौक तक सड़क खुदी पड़ी होने से अन्य मार्गों पर दबाव बढ़ गया है। इन दिनों बड़ी तादाद में दर्शनार्थी यहां पहुंच रहे हैं। इस दौरान बस स्टैण्ड से मंदिर की ओर न्यू कॉटेज व अन्य स्थानों पर ठहरने चाले वाहनधारी श्रद्धालुओं को कुम्हारवाड़ा रोड पर कार्य चलने से दूसरे मार्गों से जाना पड़ा। ऐसे में इंदिरा रोड व तहसील रोड पर वाहनों का दिनभर खासा दबाव रहा। तहसील रोड पर तो हालात यह रहे कि फौज विद्यालय के सामने से होलीमगरा तक का संकड़े मार्ग में एक वाहन आने पर सामने से दूसरा वाहन नहीं निकल सका। इस हालात के चलते होली मगरा के ठीक सामने कई बार यातायात अवरुद्ध रहा एवं वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस स्थिति में यहां यातायात पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगोंं को भी परेशानी उठानी पड़ी। ऐसे ही हालात इंदिरा रोड पर भी रहे, जिससे कई बार वाहनों का जमावड़ा लग गया। उधर, कुम्हारवाड़ा रोड पर भूमिगत केबल डालने का कार्य रविवार को रिसाला चौक तक पहुंचने से अब इस मार्ग पर यातायात की बहाली फिर से जब होगी, तब लोगों आवाजाही में राहत मिलेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.