फिल्मी, राजस्थानी व गुजराती गानों की धुनों पर थिरक रहे युवा, बच्चे

गरबा पांडालों में खनक रहे उत्साह, उमंग श्रद्धा के डांडिये

<p>फिल्मी, राजस्थानी व गुजराती गानों की धुनों पर थिरक रहे युवा, बच्चे</p>
राजसमंद. डायमंड एवं जेसी गु्रप के सानिध्य में यहां कुमावत समाज रावली पाटिया प्रांगण में छठे दिन देर रात तक मां के दरबार में गुजराती एवं हिन्दी रिमिक्स फिल्मी गीतों पर डांडिया नृत्य का खूब आनंद लिया। महोत्सव अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर होने के कारण गरबा प्रेमियों की भीड़ और अधिक रही। अधिकांश बालक-बालिकाएं और खासकर महिलाएं पारम्परिक वेशभूषाओं में सजकर पहुंची जिससे पाण्डाल में खास रौनक बनी रही। कार्यक्रम के प्रारम्भ में रंगीन रोशनी से सजे पाण्डाल में डायमंड गु्रप संरक्षक अशोक रांका, अध्यक्ष आदित्य रांका एवं जेसी गु्रप अध्यक्ष अशोक टांक व संरक्षक रमेश मेवाड़ा, हेमंत रजक के सानिाध्य में मां अम्बे की आरती हुई। इसी तरह रॉयल गु्रप की ओर से द्वारकेश वाटिका में सोमवार रात्रि को मां अम्बे की आरती के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर राजकीय विद्यालय लवाणा मे शैक्षिक, सहशैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं अपने अहम योगदान से विद्यालय का नक्शा बदलने पर विद्यालय के युवा शारीरिक शिक्षक मनोज हाड़ा को राजसमन्द यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्रीलालन ग्रुप द्वारा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के सानिध्य में गरबा रास हुआ। नगर परिषद् सभापति सुरेश पालीवाल, जिला सचिव भगवत सिंह गुर्जर, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष युवराज सिंह, युवा नेता ललित श्रीमाली, पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, नगर अध्यक्ष कांग्रेस बहादुर सिंह चारण मौजूद रहे।
शोभायात्रा निकाल किया ज्वारा विसर्जन
सागठकला पंचायत के बागोटा गांव में स्थित नागणेची माता मंदिर का नवरात्रा महोत्सव मंगलवार को शोभायात्रा निकाल ज्वारा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ मंदिर में रात्रि जागरण पर सोमवार रात को चौराही नृत्य का मंचन किया गया। इसके बाद विशेष पूजा-अर्चना कर रात करीब 11.15 बजे सरोवर पूजन के लिए भोपाजी एवं ग्रामीणों ने नीली बावड़ी जाकर ज्वारा विसर्जन का न्योता देने की रस्म पूरी की। मंगलवार सुबह नौ बजे नागणेची माता की पूजा के बाद शोभायात्रा रवाना हुई। गांव के प्रमुख मार्गो से होकर शोभायात्रा नीली बावड़ी पहुंची, जहां ज्वारा विसर्जित किए गए। इस दौरान भोपाजी धनसिंह, इंद्रसिंह, करणसिंह, हमेरसिंह, भैरूसिंह, रामसिंह, उदयसिंह, सुंदरसिंह, भंवर सिंह, रतन सिंह, हरिसिंह, हीर सिंह, बलवीर सिंह मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.