बढ़ाए जाएंगे कोविड केयर सेंटर्स, संक्रमण रोकने सैम्पल बढ़ाने पर जोर, वार्डों में भी जाएंगी टीमें

कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा ब्यावरा, सारंगपुर और नरसिंहगढ़ में खोले जाएंगे कोविड केयर सेंटर्स, स्टॉफ भी बढ़ेगा

<p>ब्यावरा.सिविल अस्पताल के वैक्सीनेशनश सेंटर पर निरीक्षण करते कलेक्टर, एसडीएम व अन्य।</p>
ब्यावरा.बढ़ते कोरोना केसेस के बीच कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सारंगपुर, ब्यावरा और नरसिंहगढ़ के अस्पतालों का निरीक्षण सोमवार सुबह किया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर्स, वैक्सीनेशन सेंटर और सैम्पल कलेक्शन लैब देखी।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में ब्यावरा, सारंगपुर और नरसिंहगढ़ में कोविड केयर सेंटर्स बढ़ाए जाएंगे। यहां के लिए स्टॉफ का इंतजाम भी अलग से किया जाएगा। सैम्पलिंग के माध्यम से अधिक से अधि पॉजिटिव केसेस का पता लगाने की हम कोशिश में हैं। हमारी टीम फील्ड में हैं, वार्डों में घूमकर सैम्पल कलेक्ट करेगी। मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ए-सिम्प्टोमैटिक लोगों के सैम्पल भी अधिक से अधिक संख्या में हम दिलवाएंगे। इस बीच उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया, ब्यावरा अस्पताल प्रभारी डॉ. शरद साहू से फीडबैक लिया। कहा कि कोई दिक्कत या कमी तो नहीं, ऐसे में डॉ. साहू ने डिस्पेंसरी से दवाइयों की शॉर्टेज बताई, जिसे पूरा करने का आश्वासन कलेक्टर सिंह ने दिया। उन्होंने एसडीएम निधि सिंह को निर्देशित किया कि पूरा फोकस अधिक से अधिक सैम्पलिंग पर किया जाए, कहीं कोई कमी न रखी जाए। नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती करें, अधिक से अधिक कड़ी कार्रवाई करें। हालांकि कलेक्टर सामान्य निरीक्षण कर निकल गए, उनका ज्यादा फोकस व्यवस्थाओं को लेकर था। उन्होंने कोविड केयर सेंटर मंगलवार से ही चालू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में पॉजिटिव मरीज आने पर किसी प्रकार की दिक्कत आने पर होम आइसोलेशन वाले मरीजों को अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा सकेगा। इस बीच उन्होंने पॉजिटिव आने के बाद भी घूम रहे लोगों पर एफआईआर करवाने के निर्देश एसडीएम, बीएमओ सहित अन्य को दिए हैं।
सीधी-बात (नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर, राजगढ़)
सवाल- संक्रमण की रफ्तार तेज है, हर दिन केसेस बढ़ रहे हैं, क्या तैयारी है प्रशासन की?
जवाब : हमने सख्ती बढ़ाई है, लॉकडाउन का पालन करवाएंगे। सैम्पलिंग बढ़ाएंगे, वैक्सीनेशन पर भी फोकस है।
सवाल- सर, पॉजिटिव मरीज खुलेआम घूम रहे हैं, इनसके सभी को खतरा है, इन्हें रोक पाएंगे?
जवाब : ऐसे लोगों पर हम एफआईआर करवाएंगे, साथ ही होम आइसोलेशन की मॉनीटरिंग भी हमारी टीमें केरंगी।
सवाल- ब्यावरा में व्यापारियों का कहना है कि मार्केट खोलेंगे, क्या छूट मिलेगी?
जवाब : नहीं, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह संभव नहीं, कोई छूट नहीं रहेगी।
सवाल- सैम्पलिंग को लेकर क्या रणनीति है, क्या प्लॉन बनाया गया है?
जवाब : वार्डों में भी टीमें जाएंगी और सैम्पल करेंगी, अधिक से अधिक सैम्पल पर ही जोर दे रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.