पत्रिका में पढ़ी खबर तो मदद को दौड़े लोग

बीमारी से जूझ रहे मनोहर सेन को मिलने लगी मदद, पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद आगे आए लोग।

<p>पत्रिका में पढ़ी खबर तो मदद को दौड़े लोग</p>
सुल्तानगंज. हेयर कटिंग की दुकान चलाकर 5 बेटियां दो बेटों सहित 82 वर्ष के वृद्ध पिता का पालनहार मनोहर सेन अपने इलाज में सब कुछ लगाने के बाद विवश होकर जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहा है। जिसको लेकर बुधवार को पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। खबर पढऩे के बाद मनोहर की मदद के लिए कई लोग सामने आने लगे हैं।
बुधवार की सुबह मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मुकेश भसीन ने मनोहर सेन के घर जाकर उनके वृद्ध पिता को नगद रुपये देकर आर्थिक मदद दी। उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है। दानदाताओं की मदद के बाद मनोहर सेन को भोपाल इलाज के लिए रवाना किया गया। वही क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह यादव को मनोहर सेन की हर संभव मदद करने के लिए कहा है। कई दानदाता मनोहर सेन के बैंक खाते में राशि डाल रहे हैं। मनोहर ने कहा पत्रिका की खबर से प्रेरित हो कर दानदाता मेरी मदद कर रहे हैं, इससे मुझे जिंदगी की एक नई आशा नजर आई है। में पत्रिका सहित उन सभी दानदाताओं का जिंदगी भर आभारी रहूंगा जो मुझे इस विपत्ति की घड़ी में मदद अर रहे हैं।
—-
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.