रायसेन

अभा.किन्नर समाज महासम्मेलन: फिल्मी गानों पर नाच गाकर मनाया जश्न

5 Photos
Published: April 08, 2019 02:51:39 pm
1/5

इसी के चलते रविवार को शगुन मैरिज गार्डन से भव्य कलश यात्रा बाजगाजों के बीच शुरू हुई। इसके बाद माता महाकाली के दरबार गंजबाजार में किन्नरों ने देवी भजनों समेत फिल्मी गानों पर जमकर नृत्य किए गए ठुमके भी लगाए।

2/5

किन्नरों के रायसेन गुरू नायक तमन्ना जान सहित वरिष्ठ किन्नरों द्वारा मां महाकाली को 10 किलोग्राम वजनी पीतल का घण्टा चढ़ाया।

3/5

इस दौरान आगे-आगे शिव शंकर बैंड गुना,दुलदुल घोड़ी ,राई नर्तकी ,पंजाब के ढोल ताशे डीजे,ढोल नगाड़े शामिल हुए। किन्नरों ने फिल्मी गानों पर भी जमकर ठुमके लगाए और दर्शकों का जमकर मनोरंजन भी किया।

4/5

इस अवसर पर दो किन्नर दुल्हन की वेशभूषा में सजधजकर सोने के आभूषण पहनकर सिर पर कलश यात्रा में शामिल हुए।

5/5

किन्नरों की कलशयात्रा का सागर भोपाल तिराहे पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। इसके अलावा किन्नर गुरू तमन्ना जान का लोगों ने जगह जगह चुनरी ओढ़ाकर फूलमालाओं फूलों के गुलदश्तों से स्वागतकर अनूठे आयोजन की बधाई भी दी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.