कऊला पुल जलमग्र, सागर-भोपाल मार्ग हुआ बंद

पुल पर दो फीट पानी, खतरा उठाकर निकल रहे लोग।

<p>कऊला पुल जलमग्र, सागर-भोपाल मार्ग हुआ बंद</p>
रायसेन. रातभर हुई बारिश नदी नाले उफान पर आ गए हैं। बीना नदी के उफान पर आने से गैरतगंज और बेगमगंज के बीच कऊला पुल जलमग्र हो गया है। जिससे सागर और भोपाल के बीच सड़क यातायात बंद हो गया है। सुबह आठ बजे पुल पर पानी आया जो लगातार बढ़ रहा है। 11 बजे पुल पर दो फीट पानी था। सुबह से पुल पर पानी आने के बाद भी लोग खतरा उठाकर, साइकिल, बाइक आदि वाहनो से पुल पार करते रहे। पानी बढऩे के बाद प्रशासन ने दोनो ओर पुलिस तैनात कर वाहनो का आवागमन रोक दिया है।
बीना नदी के अलाव क्षेत्र की अन्य छोटी नदियां और नाले भी उफान पर हैं, जिससे गैरतगंज और बेगमगंज तहसील मुख्यालयों से कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
बेगमगंज से 20 गांव का संपर्क टूट गया है। माला, बेरखेड़ी, गोपालपुर, चंदेरिया, सिलतरा मार्ग बंद हो गए हैं। इसके अलावा बेगमगंज से सुल्तानगंज मार्ग भी बंद हो गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.