कानून की जानकारी देने के साथ कराई क्विज प्रतियोगिता

स्कूल में लगाया लीगल अवेयरनेस कैंप।

<p>कानून की जानकारी देने के साथ कराई क्विज प्रतियोगिता</p>
रायसेन. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को पाटनदेव हायर सेकंडरी स्कूल में लीगल अवेयरनेस केंप का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश ओंकार नाथ गुप्ता के मार्गदर्शन एवं संगीता यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं को पैन इण्डिया अवयेरनेस तथा आउटरीच कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। नालसा द्वारा लांच किए गए विधिक सहायता ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी गई। शिविर में बच्चों व शिक्षकों को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में बताया गया। विशेष न्यायाधीश नौशीन खान ने कक्षा के छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लीगल लिटरेसी क्लब के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर उनको प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक और बड़ी संख्य में बच्चे मौजूद थे।

—————
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.