रायपुर

मिली राहत: सेल के कर्मियों को मिलेगा 26.05 प्रतिशत वेतन-भत्ता, एनजेसीएस में हुआ समझौता, 6 से 10 हजार रुपए तक बढ़ेगा वेतन

70 हजार से ज्यादा कामगारों को छह से दस हजार रुपए तक का मासिक लाभ होगा
 

रायपुरOct 22, 2021 / 08:00 pm

ashutosh kumar

मिली राहत: सेल के कर्मियों को मिलेगा 26.05 प्रतिशत वेतन-भत्ता, एनजेसीएस में हुआ समझौता, 6 से 10 हजार रुपए तक बढ़ेगा वेतन

रायपुर. भिलाई स्टील प्लांट समेत स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल के कर्मचारियों के वेतन-भत्ते में रिवीजन पर सहमति बन गई है। गुरुवार देर रात नेशनल ज्वायंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की कोर ग्रुप की बैठक में प्रबंधन और कामगारों की यूनियनों के बीच समझौता हो गया। नई दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित बैठक में शामिल रहे हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) के नेता राजेंद्र सिंह ने बताया कि नए समझौते के अनुसार सेल के सभी कर्मियों को 26.05 प्रतिशत पक्र्स (वेतन-भत्ता) देने पर सहमति बनी है। इस समझौते से देशभर में सेल के विभिन्न प्लांटों और इकाइयों में कार्यरत 70 हजार से ज्यादा कामगारों को छह से दस हजार रुपए तक का मासिक लाभ हो सकता है। इस समझौते की सूचना मिलते ही कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बैठक में सेल के शीर्ष प्रबंधन के अधिकारियों के साथ विभिन्न मान्यता प्राप्त श्रमिक यूनियनों एटक, इंटक, एचएमएस, सीटू और बीएमएस के प्रतिनिधि शामिल रहे। समझौते के बाद सेल प्रबंधन और तीन श्रमिक यूनियनों एटक, इंटक, एचएमएस के प्रतिनिधियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिया, जबकि दो यूनियनों सीटू और बीएमएस ने 28 प्रतिशत से कम भत्ते पर असहमति जताई है।
एचएमएस नेता राजेंद्र सिंह के अनुसार, “सेल के कामगारों का वेतन पुनरीक्षण 1 जनवरी 2017 से ही लंबित था। यूनियनों की ओर से 30 प्रतिशत भत्ते की मांग की जा रही थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहस और विचार-विमर्श के बाद 26.05 प्रतिशत भत्ते के भुगतान पर प्रबंधन ने सहमति जता दी। प्रबंधन ने जनवरी 2020 से नए समझौते के अनुसार सभी कामगारों को एरियर देने पर भी सहमति जाहिर की है।” राजेंद्र सिंह ने बताया कि सेल के ठेका मजदूरों के वेतन और आवास भत्ता से जुड़े मसलों पर शीघ्र ही दूसरी बैठक आयोजित की जाएगी।
वहीं केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी क्षेत्र में भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) की चूना पत्थर खदानों का दौरा किया और उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया।

Home / Raipur / मिली राहत: सेल के कर्मियों को मिलेगा 26.05 प्रतिशत वेतन-भत्ता, एनजेसीएस में हुआ समझौता, 6 से 10 हजार रुपए तक बढ़ेगा वेतन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.