रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, युवराज समेत इंडिया लीजेंड्स के कई खिलाड़ी पहुंचे रायपुर

रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज के लिए इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युसूफ पठान, युवराज सिंह समेत 9 खिलाड़ी मंगलवार को रायपुर पहुंच गए। माना एयरपोर्ट पर सभी खिलाडिय़ों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया।

<p>रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, युवराज समेत इंडिया लीजेंड्स के कई खिलाड़ी पहुंचे रायपुर</p>
वेस्टइंडीज के कप्तान लारा और श्रीलंका के दिलशान भी पहुंचे रायपुर
5 मार्च को इंडिया लीजेंड्स का पहला मुकाबला बांग्लादेश से

रायपुर. रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज के लिए इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युसूफ पठान, युवराज सिंह समेत 9 खिलाड़ी मंगलवार को रायपुर पहुंच गए। माना एयरपोर्ट पर सभी खिलाडिय़ों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के कप्तान जोंटी रोड्स, बांग्लादेश के मो. नाजुद्दीन, वेस्टइइंडीज लीजेंड्स के कप्तान ब्रायन लारा समेत छह खिलाड़ी, श्रीलंका लीजेंड्स के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान समेत 4 खिलाड़ी भी मंगलवार को रायपुर पहुंच गए। सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल भेजा गया, जहां वे बायो बबल के प्रोटोकॉल में रहेंगे। इससे पहले, इरफान पठान रविवार को ही रायपुर आ चुके हैं। इंडिया लीजेंड्स अपना पहला मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च को बांग्लादेश के साथ खेलेगी।
इन टीमों के ये क्रिकेटर आए
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मनप्रीत गोनी, युसूफ पठान, नमन ओझा और एस. बद्रीनाथ।

श्रीलंका लीजेंड्स : तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), रसेल अर्नाल्ड, चिन्तका जयसिंह।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा (कप्तान), टिनो बेस्ट, पेंड्रो कालिंंस, सुलेमान बेन, ड्वेन स्मिथ, महेंद्र नागामुटू, नरसिंह देव नारायणा।
———–
तैयारियां का परिवहन मंत्री ने किया निरीक्षण

रायपुर. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज की तैयारियों का मंगलवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री मो. अकबर ने जायजा लिया, जिसके बाद उन्होंने कोरोना संक्रमण से दर्शकों को बचाने के लिए सभी प्रकार की सावधानी बतरने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद उपस्थित राज्य शासन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी तैयारियों मैच से पहले पूरी करने के निर्देश दिए। टूर्नामेंट के दौरान मेडिकल सुविधा की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। इसके बाद उन्होंने तैयारियों पर संतोष जताया। इस दौरान विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादवए और आयोजक पीएमजी ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.