14 जिलों से अधिक कोरोना संक्रमित रायपुर में, विगत 6 दिन में मिले 154 मरीज

– विगत 5 दिनों में ही कोरोना संक्रमितों में आगे चल रहे कोरबा को पीछे छोड़ा, 28 जिले में फैला है संक्रमण

<p>14 जिलों से अधिक कोरोना संक्रमित रायपुर में, विगत 6 दिन में मिले 154 मरीज</p>
रायपुर। प्रदेश के 28 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है। इसमें से 14 जिलों से अधिक सिर्फ रायपुर में संक्रमित मरीज मिले हैं। विगत 6 दिनों में ही रायपुर जिले में 154 नए मरीज मिल गए हैं। विगत 5 दिनों में ही कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में सबसे आगे चल रहे कोरबा को पीछे छोड़ दिया है।
कोरबा में अब तक 319 संक्रमित मरीज मिले हैं। रायपुर जिले में कोरोना संक्रमित 427 मरीज मिल चुके हैं, जो बीजापुर, सुकमा, कोंडगांव, गौरले पेंड्रा मारवाही, धमतरी, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, सूरजपुर, गरियाबंद, बालोद, सरगुजा, कोरिया और कांकेर में मिले मरीजों की संख्या से अधिक है। रायपुर के बाद दूसरे नंबर पर कोरबा तथा तीसरे नंबर पर राजनांदगांव है। कोरबा में 319 मरीज संक्रमित मिले हैं, जिसमें से 304 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, राजनांदगांव में 299 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 262 डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3207 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात है कि 2578 लोग बीमारी को मात देकर घर जा चुके हैं।

सोर्स का नहीं चल रहा पता
राजधानी के हर गली- मोहल्ले से कोरोना पॉजिटिव मिलने लगे हैं। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस के जवान, स्टूडेंट्स, छात्र, सफाईकर्मी समेत करीब-करीब सभी वर्गों के लोग संक्रमित मिलने लगे हैं, लेकिन वायरस के सोर्स का पता नहीं लगा पा रही है। गत दिनों कोरोना कंट्रोल रूम में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए सोर्स का पता नहीं लगने की बात रखी थी।

जारी रहेगा सर्वे का काम
कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोडऩे और बीमारी के समुदाय में फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम क्वारंटाइन सेंटर्स के आसपास के घरों और कंटेनमेंट एरिया में डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल रायपुर जिले में जितने कंटेनमेंट जोन हैं, वहां सर्वे का काम जारी रहेगा।

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी है। लोगों के जागरूक होने पर ही संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। लोगों को चाहिए कि बिना मास्क के घर से न निकलें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
– डॉ. मीरा बघेल, सीएमएचओ, रायपुर

यहां मिले सबसे अधिक मरीज
जिला मरीज डिस्चार्ज

रायपुर 427 227
कोरबा 319 304
राजनांदगांव 299 262
जांजगीर-चांपा 252 231
बलौदाबाजार 245 222

रायपुर में 6 दिनों में मिले संक्रमित
30 जून 49
1 जुलाई 31
2 जुलाई 17
3 जुलाई 7
4 जुलाई 35
5 जुलाई 15

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.