Big Boss में हिस्सा ले चुके भजन सम्राट अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू के बारे में कह दी ये बड़ी बात

बिग बॉस (Big Boss) में हिस्स ले चुके भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने कहा, मैंने कभी बिग बॉस नहीं देखा, अपने एपिसोड भी नहीं देखे। हालांकि अनूप जलोटा एक बार फिर बिग बॉस में जाने की इच्छा जताई है।

रायपुर. बिग बॉस (Big Boss) में हिस्स ले चुके भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने कहा, मैंने कभी बिग बॉस नहीं देखा, अपने एपिसोड भी नहीं देखे। हालांकि अनूप जलोटा एक बार फिर बिग बॉस में जाने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा, अगर मौका मिला तो वो एक बार फिर बिग बॉस में जाएंगे। दरअसल, अनूप जलोटा सोमवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे।
बिग बॉस फेस जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के बारे में अनूप जलोटा ने कहा, वो मेरी शिष्या है। वह तो मेरी बेटी जैसी है। जसलीन की शादी होने वाली है। उसका कन्यादान मैं ही करुंगा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो जसलीन के साथ एक फिल्म बना रहे हैं। उसमें वे उन्हें संगीत सिखाकर एक आर्टिस्ट बनाते हैं। फिल्म अगस्त तक आ जाएगी।

नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देश में चल रहे विरोध के बीच भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा ने नागरिकता संशोधन कानून पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीएए का समर्थन करते हुए कहा, ये नागरिकता देने वाला कानून है, नागरिकता छीनने वाला नहीं।

मीडिया से बातचीत में अनूप जलोटा ने कहा, अदनान सामी (Adnan Sami) ने भारतीय नागरिकता स्वीकार की। उन्हें उनकी संगीत के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया, क्योंकि अदनान दुनिया में सबसे तेज पियानो बजाने वाले कलाकार हैं। कल अगर गुलाम अली (Gulam Ali) साहब भी भारत की नागरिकता स्वीकार कर लें पद्मभूषण दिला देंगे। मैं तो कहता हूं इमरान खान (Imran Khan) भी भारतीय बन जाएं, उन्हें भी पद्मभूषण दिला देंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.