लाकडाउन के दौरान तेज धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बैंक द्वारा छाता वितरण किया गया

लाकडाउन के दौरान तेज धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बैंक द्वारा छाता वितरण किया गया

<p>लाकडाउन के दौरान तेज धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बैंक द्वारा छाता वितरण किया गया</p>
रायबरेली . कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते हुए पूरे देश में लाकडाउन किया गया है। जनपद में भी लाकडाउन पूरी तरह से प्रभावी है। शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी चिलचिलाती धूप में अपनी सेवा दे रहे हैं ये पुलिस कर्मी इस चिलचिलाती धूप में इसलिए है जिससे ये सुनिश्चित कर सके कि जनसामान्य लाक डाउन का गम्भीरता से पालन करे कोविड-19 के संक्रमण को रोक कर चैन को तोड़ा जा सके।
लाकडाउन के दौरान तेज धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बैंक द्वारा छाता वितरण किया गया

तेज धूप से पुलिस कर्मियों को बचाव के लिए क्षेत्र कार्यालय बैक ऑफ बड़ौदा द्वारा शहर के सिविल लाईन चौराहा, फिरोजगांधी डिग्री कालेज चौराहा, रतापुर, मुंशीगंज चौराहा, गोल चौराहा, जिलाधिकारी आवास के निकट, बस स्टाप आदि स्थानों पर ड्युटी पर मुस्तैद लगभग 500 पुलिस कर्मियों को तेज धूप से बचने के लिए छाते बाटे गये। डिग्री कालेज पर तैनात पुलिस कर्मियों को छाता देते हुए क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा अन्मय कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिसकर्मी लाकडाउन के दौरान न सिर्फ कानून व्यवस्था सभालने के साथ ही सड़को पर अनावश्यक रूप से आने-जाने वालो को भी लाकडाउन का पालन करवाकर आमजन को घरों में रहने के लिए भी जागरूक कर रहे है।
सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी ने बैंक की इस पहल की सरहाना की

पुलिस कर्मी इसके अलावा जरूरतमंदों को राहत आवश्यक सामग्री भी पहुचाने का कार्य के साथ ही आवश्यक सहयोग भी दे रहे है। इस स्थिति में पुलिस कर्मियों को भी आवश्यक सहयोग दिया जाना आवश्यक है। सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी ने बैंक की इस पहल की सरहाना की कहा कि जनपद में सामाजिक दायित्व के निर्वाहन में बैंक ऑफ बड़ौदा सदैव आगे रहता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.