त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 का समस्त विकास खण्डों में शान्तिपूर्वक ढंग से मतदान हुआ सम्पन्न

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 का समस्त विकास खण्डों में शान्तिपूर्वक ढंग से मतदान हुआ सम्पन्न

<p>त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 का समस्त विकास खण्डों में शान्तिपूर्वक ढंग से मतदान हुआ सम्पन्न</p>
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली. त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 का मतदान समस्त विकास खण्डों के विभिन्न मतदेय स्थलों पर निष्पक्ष, निर्भीक व शान्तिपूर्वक ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी व एसपी ने प्रातः विकास खण्ड हरचन्दपुर, बछरावा, शिवगढ़, महाराजगंज, सलोन, अमावां, ऊँचाहार, डीह आदि विकास खण्डों के कई मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया जहाॅं पर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व मुस्तैद पाया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 का मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मतदान दिवस पर प्रातः से ही दर्जनो बूथों पर स्वयं पहुंचे तथा मतदान कार्यो का जायजा लिया। उन्होने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट,पीठासीन अधिकारियों,मतदान अधिकारियों से निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से विधिवत मतदान प्रारम्भ कराने की शुरुआत हो चुकी थी। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय ओसाह, विकास खण्ड महाराजगंज के प्राथमिक विद्यालय पाली, विकास खण्ड अमावां के प्राथमिक विद्यालय सोथी व प्राथमिक विद्यालय लोधवामऊ, वि.ख.डीह के प्राथमिक विद्यालय सराय मानिक डीह आदि विकासखण्ड के कई मतदेय स्थलों का भ्रमण कर सघन निरीक्षण किया तथा पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों सहित सुरक्षा में लगे समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पंक्तिबद्ध तरीके से समय के अनुसार मतदान सम्पन्न कराएं।
वायरलेस से पल-पल सूचनाओं का आदान प्रदान

वायरलेस से पल-पल सूचनाओं का आदान प्रदान होता रहा, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को सन्देश दिए जाते रहे कि वह मतदान क्षेत्रों में अपनी भ्रमण की गतिशीलता बनाए रखें कहीं से भी यदि कोई सूचना मिलती है तो तत्काल उस मतदान स्थल पर स्वयं जाकर तहकीकात करें तथा मतदान में बाधा न उत्पन्न होने दें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.