पंचायती चुनाव के पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध शराब सहित 6 को किया गिरफ्तार

पंचायती चुनाव के पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध शराब सहित 6 को किया गिरफ्तार

<p>पंचायती चुनाव के पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध शराब सहित 6 को किया गिरफ्तार</p>
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली. पंचायत चुनाव के शुरुआत होते ही शराब का कारोबार अचानक बढ़ जाता है,कारण होता है चुनाव में सबसे ज्यादा शराब की खपत होती है वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक लोग इसका उपयोग करते हैं। इसी को लेकर जिले में सैकड़ों लीटर अवैध रूप से शराब को खपाने की जुगाड़ में थे लेकिन इसी बीच पुलिस की सूचना लगते ही पुलिस ने छापेमारी करके सैकड़ों लीटर अवैध शराब के साथ हजारों रैपर और एक बोलेरो गाड़ी को बरामद करते हुए 6 कारोबारियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
अवैध शराब के कारोबारियों का पुलिस ने किया खुलासा

पूरा मामला बछरावां थाने में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने जानकारी देते बताया कि थानेदार राकेश सिंह और सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसको लेकर कार्रवाई करते हुए 6 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी 6 कारोबारी के पास से पुलिस टीम ने 189 पेटी में कुल 8505 पौवा, 1701 लीटर अवैध अप मिश्रित शराब, 20 हजार रैपर, 17 हजार ढक्कन, 8 बड़े ड्रम 2 छोटे ड्रम, 5 लीटर स्प्रिट, एक बोलेरो गाड़ी संख्या यूपी 32 एमपी 7903 को बरामद करते हुए अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करके सभी को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी पंचायत चुनाव के पहले भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.