रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियो मे एम्स के मजदूर की मौत, शव को दिल्ली भेजा गया

रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियो मे एम्स के मजदूर की मौत, शव को दिल्ली भेजा गया

<p>रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियो मे एम्स के मजदूर की मौत, शव को दिल्ली भेजा गया</p>
रायबरेली . भदोखर थाना क्षेत्र अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में एक काम करने वाले एक मजदूर की उस समय अचानक मृत्यु हो गई , जब उसका परिवार को इसकी जरूरत थी। मृत्यु होने की बाद परिवार में कोहराम मच गया । मजदूर अपने परिवार की रोजी रोटी कमाने का अकेला सहारा था। मजदूर रामा कंस्ट्रक्शन कंपनी में काफी समय से जुड़ा हुआ था। बताते ही कि मजदूर की कुछ दिन से तबियत खराब चल रही थी, कल शाम को वह दवा लेकर भी आया था, लेकि सुबह जब वह शौचालय में गया तो अचानक उसकी मृत्यु हो गई। जब इस मामले की खबर कंपनी को पता चला तो उन्होंने मजदूर के शव को पुलिस की इजाजत से उसके निवास स्थान दिल्ली भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामले को लिखा पढ़ी करके उसके परिवार को शव को सौप दिया है।
संदिग्ध परिस्थितियो मे एम्स के मजदूर की मौत

एम्स अस्पताल में मजदूर किशोर झा 60 वर्षीय की अचानक मृत्यु हो गई । मजदूर रामा कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत था, भदोखर थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया किया मजदूर काफी समय से बीमार चल रहा था इसी कारण से इसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद उसके परिवार को बुलाकर शव को सौंप दिया गया। जिससे परिवार के लोग मजदूर के शव को दिल्ली अपने आवास ले गए। जहां कंपनी ने सभी को आवास दे रखे थे। पुलिस का कहना है कि मजदूर की बीमारी से ही मौत हुई है इसलिए शव को पोस्टमार्टम कराने की कोई बात सामने नहीं आई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.