प्रतापगढ़ में दो सिपाहियों पर हमला, पेट्रोलिंग के दौरान ग्रामीणों ने पीटा

प्रतापगढ़ के कोहंड़ौर इलाके में पुलिसकर्मियों की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

<p>UP Police</p>
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़. जिले के कोहंड़ौर इलाके में ग्रामीणों ने दो पुलिसकर्मियों की घेरकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें ग्रामीणों के चंगुल से छुटाया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। ग्रामीणों का आरोप है कि वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे थे, जबकि पुलिस का कहना है कि पेट्रोलिंग के दौरान गांव में गये सिपाहियों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी।
घटना के बारे में थानाध्यक्ष कोहंडौर अच्छे लाल प्रसाद ने कहा कि बुधवार रात करीब सिपाही राहुल कुमार और रवि सिंह रुटीन पेट्रोलिंग पर थे। तभी एक बाइक पर तीन युवक सवार थे। सिपाहियों ने रोका तो मारपीट पर उतारू हो गये और गांव की ओर भाग निकले। दोनों सिपाहियों ने गांव तक उनका पीछा किया, जहां ग्रामीण ने घेरकर हमला कर दिया, जिसमें दोनों सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गये।
यह भी पढ़ें

कासगंज के बाद अब शाहजहांपुर और प्रतापगढ़ में पुलिस पर हमला



Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.