प्रतापगढ़

एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है

प्रतापगढ़.शरद पूर्णिमा पर जिलेभर में कई स्थानों पर जन संध्याओं का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायकों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।

प्रतापगढ़Oct 21, 2021 / 07:45 am

Devishankar Suthar

एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है


–भजन संध्या का हुआ आयोजन
प्रतापगढ़.
शरद पूर्णिमा पर जिलेभर में कई स्थानों पर जन संध्याओं का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायकों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। शहर के विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा शरद पूर्णिमा पर आबकारी रोड स्थित लालबाई फूलबाई मन्दिर परिसर में मंगलवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया। विश्व हिन्दू परिषद प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक शाह ने बताया कि रात्रि 8 बजे आयोजित इस भजन संध्या की अध्यक्षता विभाग कार्यवाह अशोक बारोलिया ने की। जिला कार्यवाह कैलाश मीणा, जिला सम्पर्क प्रमुख राजेन्द्रसिंह देवड़ा, जिला प्रचार प्रमुख गौरीशंकर शर्मा, विहिप जिला मंत्री यशपालसिंह, जिला संयोजक प्रकाश, कृष्ण व्यायाम शाला प्रमुख बालकृष्ण, प्रभु पालीवाल, तरुणदास रहे।
अतिथियों का सम्मान भगवा उपरणा ओढ़ाकर नगर टोली द्वारा किया गया। संगीतकारों का अभिनन्द के पश्चात श्री श्याम आर्केस्टा के गायक वॉइस ऑफ प्रतापगढ़ गिरधर ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद अपने गीतों की प्रस्तुति रखी। जिस पर सभी श्रद्धालुओ ने आनन्द लिया। गीतकार गिरधर द्वारा राष्ट्रवादी भावनाओं और भक्ति भाव से अपने गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने गीत एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है, अब तेरे सिवा बाबा कौन हमारा है…..वीर महाराणा प्रताप को याद करते हुए मायड़ थारो वो पूत कटे, वो महाराणा प्रताप कटे….आदि गीतों की प्रस्तुति दी। इंकलाब जिंदाबाद व भारत माता की जय के नारों से पांडाल गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम का संचालन रामप्रताप ने किया। इस मौके पर खीर की प्रसादी वितरित की गई।
-=-=-१७=-=-==-
प्रतापगढ़ में आबकारी रोड स्थित लालबाई फुलबाई मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या।
कीर्तन की है रात बाबा, आज थाने आणों है…..
भजनों पर झूमे श्रद्धालु
बम्बोरी. ग्राम पंचायत बंबोरी में प्रथम बार खाटू श्याम कीर्तन महोत्सव का आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल व ग्रामवासी बम्बोरी द्वारा मंगलवार को दुर्गा चौक परिसर में किया गया। इसमें मुखिया श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार, पुष्प वर्षा, अखंड ज्योत, इत्र आदि के साथ खाटू श्याम के भजन.कीर्तन का आयोजन किया गया।
मुख्य गायक कलाकार आशीष गोयल रतलाम ने प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन ने गणपति वंदना के साथ श्याम आपके चरणों में उम्र कट जाए सारी, ओम नम: शिवाय कैलाश के वासी शिव शंकर, भजनों से कार्यक्रम की शुरूआत की।
राकेश बाबा धार ने बेडो मारो बालाजी चलावे, मेरी अखियां करे इंतज़ार सांवरे, महेश टांक निकुंभ ने हारे के सहारे श्याम हमारे, दुनिया में देव हजारो है, बजंरग बली सा कोई नहीं, बांस की बांसुरिया पे घणो इतरावे की प्रस्तुति दी। भजन गायिका सृष्टि सोलंकी रतलाम ने कीर्तन की है रात बाबा, आज थाने आनो है, राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से….. की प्रस्तुति दी।
मैया करा दे मेरो ब्याह एघुमा दे मारा बालाजी घमड़-घमड़ घोटो, भजनों के साथ श्री खाटू श्याम के भजन की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि तथा अन्य गायक कलाकारों का पुष्पहार से श्यामप्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया। भजन कीर्तन में पंकज सेन, ओम धाकड़, किशनसिंह, देवेंद्र शर्मा के साथ समस्त ग्रामवासियों व खाटू श्याम मित्र मंडल बम्बोरी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.