लॉकडाउन में विद्युत निगम की बिलिंग भी हुई डाउन

प्रतापगढ़.लॉकडाउन के बाद जहां सभी विभागों में कार्य नहीं हो पा रहा है। ऐसे में विद्युत निगम की ओर से भी बिलिंग नहीं हुई। निगम की ओर से बिलों को ऑनलाइन देखने और इसे ऑनलाइन जमा कराने की सुविधा दी है। लेकिन उपभोक्ताओं की जेबें खाली होने से बिलिंग भी नहीं हो रही है। हालांकि सरकार ने लॉकडाउन में बिल जमा नहीं कराने भी छूट दे रखी है। ऐसे में बकाया भी बढ़ते जा रहे है।

<p>लॉकडाउन में विद्युत निगम की बिलिंग भी हुई डाउन</p>

-विद्युत निगम की ओर से की गई है ऑनलाइन बिल देखने और बिल जमा कराने की सुविधा
-उपभोक्ताओं की जेेबें खाली, नहीं जमा हो रही बकाया
-लॉकडउान के बाद जमा कराने की सुविधा
प्रतापगढ़.लॉकडाउन के बाद जहां सभी विभागों में कार्य नहीं हो पा रहा है। ऐसे में विद्युत निगम की ओर से भी बिलिंग नहीं हुई। निगम की ओर से बिलों को ऑनलाइन देखने और इसे ऑनलाइन जमा कराने की सुविधा दी है। लेकिन उपभोक्ताओं की जेबें खाली होने से बिलिंग भी नहीं हो रही है। हालांकि सरकार ने लॉकडाउन में बिल जमा नहीं कराने भी छूट दे रखी है। ऐसे में बकाया भी बढ़ते जा रहे है।
लॉकडाउन लगते ही सभी विभागों में कार्य को स्थगित करा दिया गया था। ऐसे में विद्युत निगम की ओर से बकाया वसूली भी स्थगित हो गई थी। इसके बाद निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए बकाया बिल को ऑननलाइन देखने और इसे ऑन लाइन ही जमा कराने की सुविधा दी है। लेकिन उपभोक्ताओं की जेबें खाली होने से बिल जमा नहीं हो पा रहे है।
-यह है जिले में स्थिति
-कैटेगरी उपभोक्ता बकाया
घरेलु १७२७२६ ३७४५.९५
अघरेलु ८६९५ १११.०२
कृषि ४३६६० ६३९.२६
औद्योगिक १६२५ ६७.४४
जलदाय २२७ ३६.४
मिक्स ८२८ १४.३२
कुल २२८६८४ ४७९७.१८
(आंकड़े निगम के अनुसार, बकाया लाखों में)
-जिले में कुल २ लाख २८ हजार ८४ उपभोक्ता
जिले में विभिन्न श्रेणियों में कुल दो लाख २८ हजार ८४ उपभोक्ता है। जिसमें से नियमित उपभोक्ता एक लाख ८६ हजार ४३५ है। स्थाई रूप से कटे कनेक्शन ४२ हजार २४९ है। सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर ४७ करोड़ ९७ लाख १८ हजार रुपए बकाया है। इनमें नियमित उपभोक्ताओं पर २५ करोड़ एक लाख रुपए और स्थाई रूप से कटे कनेक्शनों पर २२ करोड़ ९५ लाख ८१ हजार रुपए बकाया है।
-दी जा रही है सुविधा
लॉकडाउन के कारण उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है। जिसमें जो उपभोक्ता बकाया जमा कराने में सक्षम है, उन्हें ऑनलाइन बिल देखने और जमा कराने की अपील की जा रही है। ऐसे उपभोक्ताओं को आगामी बिलों में कुछ छूट दी जाएगी। वहीं लॉकडाउन में निर्बाध बिजली के लिए सभी कर्मचारी डटे हुए है। जो शिकायत मिलने पर सुधार कर रहे है।
-आई आर मीणा
अधीक्षण अभियंता, अविविनिलि, प्रतापगढ़
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.