साल 2017 के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचें है। इस साल में आॅटोमोबाइल बाजार में बहुत सी कारें लॉन्च हुई। इस स्टोरी हम 10 कारों के बारे में बताने जा रहे है, जो इस साल की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में शामिल हुई। Bugatti Veyron Grand Sports कार इस साल की सबसे महंगी कार रही। इस कार की कीमत भारतीय मुद्रा के अुनसार 38 करोड़ रुपए है। इसमें 8.7 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 7—स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में मात्र 2.7 सेकेंड का समय लेती है। इसकी टॉप स्पीड 407 kmph है।
नए साल में कार खरीदना पड़ेगा महंगा, जानें कौन—कौनसी कंपनियां बढ़ा रही है कीमतें
मारुति की ये 5 कारें भारतीय मार्केट में रही पूरी तरह फ्लॉप, देखें वीडियो
2.7 करोड की कीमत वाली Maserati Quattroporte GTS कार भारत में हुई लॉन्च, देखें वीडियो
फॉक्सवेगन ने स्क्रेच इमेज के जरिए दिखाई नई जेटा की पहली झलक, जानें कब होगी अनवील
1 घंटे में 672 किलोमीटर दौड़ती है ये सुपरबाइक, कीमत 35 करोड़ से ज्यादा!