पॉपुलर कार और बाइक

भारत में इस साल इन 5 क्रूजर बाइक्स ने मचाया धमाल, इनकी एक झलक आपको बना देगी दीवाना

5 Photos
Published: December 26, 2017 04:19:59 pm
1/5

KTM 390 Duke: बाइक लवर्स के लिए यह साल काफी बेहतरीन रहा है। साल 2017 में कई टू—व्हीलर कंपनियों ने अपनी दमदार स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय मार्केट में उतारा है। ये बाइक्स ने केवल मार्केट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है बल्कि इन्होंने अपनी कंपनी के बिजनेस को भी आगे बढ़ाया है। इस स्टोरी हम आपको ऐसी पांच दमदार और क्रूजर बाइक्स के बारे में बताने जा रहे है जो कि इस साल भारत में लॉन्च हुई है। भारतीय बाजार में पेश हुई दमदार बाइक्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है केटीएम की बाइक ड्यूक का। केटीएम ने फरवरी 2017 में अपनी केटीएम ड्यूक 390 बाइक को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 2.25 लाख रुपए है। इस बाइक में 373.2 सीसी सिंगल सिलिंडर का इंजन दिया गया है, जो कि अधिकतम 43 बीएचपी की पावर और 37 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

2/5

Yamaha FZ25: यामाहा इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक एफजेड25 बाइक को इस साल भारतीय बाजार में पेश किया है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए है। कंपनी ने इसमे 249cc का इंजन दिया गया है, जो कि 20.9 पीएस का पावर और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। यह बाइक 9 सेकंड्स में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।

3/5

TVS Apache RR 310: टीवीएस मोटर्स ने दिसंबर 2017 में प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री मारते हुए नई बाइक Apache RR 310 को लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत 2.05 लाख रुपए है TVS मोटर्स ने अपाचे RR 310 बाइक में 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, सिंगल सिलेंडर, रिवर्स इन्क्लाइंड 312cc इंजन दिया है। यह इंजन 9700 rpm पर 33.5 bhp पावर और 7700 rpm पर 27.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 6—स्पीडगियरबॉक्स से लैस है। यह 0-60 किमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। बाइक की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।

4/5

Triumph Street Triple RS: ट्रायम्फ मोटरसाइकल ने इस साल भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम बाइक स्ट्रीट ट्रिपल बाइक के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च की है।। यह मॉडल स्ट्रीट ट्रिपल 765 आरएस नाम से आया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 10.55 लाख रुपए है। इस बाइक में 765cc की मोटर लगी है जो 11,700 आरपीएम पर 123 बीएचपी का पावर और 10,800 आरपीएम पर 77 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

5/5

Suzuki Intruder 150: सुजुकी ने इस साल नवंबर माह में अपनी नई क्रूजर बाइक Intruder 150 भारत में लॉन्च की है। दिल्ली एक्सशोरूम में इसकी कीमत 98,340 रुपए है। सुजुकी ने Intruder 150 मोटरसाइकिल में 154.9सीसी का इंजन दिया गया है जो कि सुजुकी ने जिक्सर 150 बाइक में भी दिया है। इस इंजन के साथ इसका पॉवर 14.6 बीएचपी और टॉर्क 14 न्यूटन मीटर का है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। माइलेज के मामले में कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर फ्यूल में 44 किलोमीटर का सफर कर सकेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.