पॉपुलर कार और बाइक

साल 2017 में इन पांच कारों का प्रोडक्शन हुआ बंद, जानिए वजह

5 Photos
Published: December 30, 2017 10:41:21 am
1/5

आॅटोमोबाइल जगत के लिए साल 2017 मिला जुला वर्ष रहा। इस वर्ष जहां 2017 में अमरीकी कंपनी जनरल मोटर्स ने भारतीय बाजार से अपने बिजनेस बंद करने की घोषणा की वहीं दूसरी भी कई कंपनियों ने अपने कई सारी ऐसी फ्लॉप कारों को बंद कर दिया, जो कि लंबे समय से बाजार में अपने आपको स्टेबल नहीं रख पा रही थी। इस साल बंद होने वाली कारों की लिस्ट में देश की नंबर वन कंपनी मारुति सुजुकी का नाम भी आता है। मारुति ने अपनी हैचबैक कार रिट्ज को बाजार से आउट कर दिया। कंपनी ने इस कार को साल 2009 में लॉन्च किया गया था।

2/5

हुंडई आई10: बंद होने वाली कारों में एक और चौंकाने वाला नाम हुंडई की आई10 का था। भारत में हुंडई ने इस कार को 2007 में लॉन्‍च किया था। यह कार करीब 10 साल तक भारतीय सड़कों पर दौड़ी लेकिन साल 2013 में ग्रैंड आई10 के लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री में गिरावट होनी शुरू हो गई और अंतत: कंपनी को इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा।

3/5

होंडा मोबिलियो: होंडा ने मारुति अर्टिगा, शेवरले इंजॉय, महिंद्रा जायलो जैसी कंपनियों के मुकाबले 7-सीटर मोबिलियो को 2014 में पेश किया था। लेकिन शुरू से इसके आंकड़े उत्‍साहजनक नहीं रहे। इसलिए कंपनी ने मार्च 2017 में मोबिलियो का प्रोडक्शन बंद कर दिया और जुलाई 2017 में इसकी बिक्री बंद कर दी थी।

4/5

Tata Safari Dicor: दो दशक भारतीय कार प्रेमियो के दिलों पर राज करने वाली टाटा सफारी डायकोर का सफर इस साल खत्म हो गया। टाटा ने इस कार को साल 1998 में लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी 2012 में इसके नए अवतार सफारी स्ट्रॉर्म को लॉन्च किया था। हालांकि इस के बाद भी सफारी डायकोर की बिक्री में कमी नहीं आई। सफारी स्ट्रॉर्म की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने सफारी डायकोर को बंद करने का निर्णय लिया।

5/5

Skoda Yeti: स्‍कोडा की कारें भारतीय सड़कों पर करीब 2 दशकों से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी वे भारतीयों के दिलों में वह जगह नहीं बना पाई हैं जिसकी वे हकदार हैं। स्कोडा की मिनी एसयूवी येती की कहानी भी इसी तरह है। इसे सात साल पहले 2010 में लॉन्च किया गया था कम बिक्री के चलते कंपनी ने मई 2017 में येती का प्रोडक्‍शन बंद करना पड़ा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.