ऑटोमोबाइल

दुनिया की सबसे महंगी कारों के शौकीन हैं संजू बाबा, घर पर लगा है एक से बढ़कर एक शानदार कारों का ताता

5 Photos
Published: July 29, 2018 04:01:17 pm
1/5

आज बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त का जन्मदिन है। संजय दत्त उन अभिनेताओं में से एक हैं जो लग्जरी और शानदार कारों के शौकीन हैं। आज हम यहां ये जानेंगे कि संजय के पास कौन-कौन सी शानदार कारें मौजूद हैं।

रोल्स रॉयस फेंटम (Rolls Royce Phantom)

रोल्स रॉयस फेंटम में 6.8 लीटर का वी 12 पेट्रोल इंजन है जो कि 453 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 5 सीटर वाली ये कार 9.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

2/5

ऑडी क्‍यू7 (Audi Q7)
ऑडी क्यू7 में 2967 सीसी का दमदार इंजन है जो कि 249 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 7 सीट वाली ये एसयूवी प्रति लीटर में 14.75 किमी का माइलेज देती है। इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 85 लाख रुपये है।

3/5

पोर्श कायेन (Porsche Cayenne)

पोर्श कायेन में 4.8 लीटर का वी8 टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 570 बीएचपी की पावर और 800 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 11.2 किमी का माइलेज देती है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1-2.5 करोड़ रुपये है।

4/5

टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser)

लैंड क्रूजर में 4.5 लीटर का 32वी 1वीडी एफटीवी डीजल इंजन दिया गया है जो कि 261.49 बीएचपी की पावर और 650 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 7 सीट वाली ये एसयूवी प्रति लीटर में 11 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.41 करोड़ रुपये है।

5/5

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 760)
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में 4395 सीसी का 8 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 333 एचपी की पावर और 450 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। प्रति लीटर में 11.4 किमी का माइलेज देने वाली ये कार 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.55 करोड़ रुपये है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.