पॉपुलर कार और बाइक

आज लॉन्च होगी वॉल्वो की XC60 एसयूवी,देखिए खास तस्वीरें

4 Photos
Published: December 12, 2017 09:34:09 am
1/4
वॉल्वो की न्यू जेनरेशन एसयूवी XC60 आज यानि 12 दिसंबर को भारतीय बाजार में पेश होने जा रही है। बता दें वॉल्वो ने सर्वप्रथम इस कार को इस साल की शुरुआत में जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया था।
2/4
कंपनी ने इस एसयूवी को स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर बनाया है। यह प्लैटफॉर्म फिलहाल वॉल्वो की सबसे महंगी एसयूवी XC90 में लगाया गया है।
3/4
भारत में लॉन्च होने के बाद वॉल्वो XC60 का मुकाबला मर्सडीज़-बैंज़ GLE, ऑडी Q5, BMW X3 और जगुआर एफ-पेस जैसी कारों से होगा। स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वॉल्वो नई XC60 एसयूवी को दो पेट्रोल, दो डीजल और एक प्लग-इन हाईब्रिड ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी।
4/4
इसके पेट्रोल वर्ज़न में 250 bhp पावर वाला T5 और 315 bhp पावर जनरेट करने वाला T6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है। इसके अलावा इसमें 187 bhp पावर वाला D4 और 231 bhp पावर वाला D5 ऑयल बर्नर डीजल इंजन का इस्तेमाल कंपनी द्वारा किया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.