पॉपुलर कार और बाइक

आ रही है महिंद्रा की ये दमदार इलेक्ट्रिक कार, 8 सेकेंड में पकड़ती है 100km/h की स्पीड

3 Photos
Published: December 11, 2017 03:13:51 pm
1/3
आॅटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी XUV Aero के प्रोडक्शन की पुष्टि कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार को साल 2020 से पहले लॉन्च कर देगी। खबर तो यहां तक है कि महिंद्रा अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली आॅटो एक्सपो में इसकी एक झलक दिखा सकती है।
2/3
हालांकि इसे 210 बीएचपी टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक इंजन से लैस किया जाएगा। महिंद्रा XUV Aero इलेक्ट्रिक कंपनी का फ्लैगशिप ब्रैंड होगी। इंजन और फीचर्स के मामले में यह एक दमदार कार होगी। XUV Aero 200 बीएचपी की पावर और 400एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। अभी कंपनी की तरफ से इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसकी अनुमानित कीमत 18 से 20 लाख रुपए के आसपास आ सकती है।
3/3
इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद यह कार रफ्तार के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं करती है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में यह कार मात्र 8 सेकेंड का समय लेती है। कार की अधिकतम स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.