ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, इसे खरीदने से पहले अंबानी भी सोचेंगे 10 बार

Koenigsegg CCXR Trevita है दुनिया की सबसे महंगी कार, इसके फीचर्स और स्पीड के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप।

<p>ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, इसे खरीदने से पहले अंबानी भी सोचेंगे 10 बार</p>
इस दुनिया में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें मौजूद हैं, जो अपने लुक और फीचर्स से लोगों को दीवाना बनाती हैं। दुनिया की सबसे महंगी कार की बात की जाए तो भारत में सबसे महंगी कार खरीदी तक नहीं गई है। जी हां आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी कार के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके दमदार फीचर्स।
ये भी पढ़ें- कभी इस खास स्कूटर से घूमा करते थे अटल बिहारी वाजपेयी, जानें आज कहां है?

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 4.8 लीटर का ड्यूल सुपरचार्ज्ड वी-8 इंजन दिया गया है जो कि 1004 एचपी की पावर और 796 एलबी का टार्क जनरेट करता है। माइलेज के मामले में भी ये कार काफी ज्यादा पावरफुल है। ऑटोमैटिक पैडल शिफ्ट गियरबॉक्स वाली ये कार 410 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। ये कार सिर्फ 2.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इस कार में 70 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 पर मिल रहा है साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, जल्दी करें निकल सकता है मौका

दुनिया की इस सबसे महंगी कार को बॉक्सर फ्लोयड मेवेदर (Floyd Mayweather) ने खरीदा हुआ है। फ्लोयड मेवेदर दुनिया की महंगी और शानदार कारों के शौकीन हैं, जिसके चलते उनके पास बेंटले मल्सैन (Bentley Mulsanne), रोल्स रॉयस ड्रॉपहेड (Rolls Royce Drophead), रोल्स रॉयस फैनोटॉम ड्रॉपहेड कूप (Rolls Royce Phanotom Drophead Coupe), फेरारी 599 (Ferrari 599), फेरारी 458 (ferrari 458), मर्सिडीज-बेंज एस 600 (Mercedes-Benz S600), लैंबोर्गिनी अवेन्टडोर (lamborghini aventador), मर्सिडीज एसएलएस (Mercedes SLS), बुगाटी वेरॉन (Bugatti Veyron), फेरारी एफ 430 (Ferrari F430) और लेम्बोर्गिनी मुर्सिएलागो (Lamborghini Murcielago) जैसी शानदार कारों का कलेक्शन है।
ये भी पढ़ें- Bike जैसे फीचर्स से लैस है TVS Dazz, माइलेज जानकर हैरान रह जाएंगे आप

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.8 मिलियन डॉलर यानी कि 33.5 करोड़ रुपये है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.