ऑटोमोबाइल

अंदर से महल जैसी दिखती है नई BMW 8 Series, रेसिंग के मामले में भी नहीं है कोई मुकाबला

बीएमडब्ल्यू 8 सीरीज (Bmw 8 Series) नए दो वेरिएंट में पेश की गई है। पहला वेरिएंट M850i xDrive है और दूसरा वेरिएंट 840d xDrive है।

नई दिल्लीJun 17, 2018 / 10:37 am

Sajan Chauhan

अंदर से महल जैसी दिखती है नई BMW 8 Series, रेसिंग के मामले में भी नहीं है कोई मुकाबला

जर्मनी की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (Bmw) अपनी पसंदीदा कार बीएमडब्ल्यू 8 सीरीज (Bmw 8 Series) को दोबारा नए अवतार में लेकर आई है। आइए जानते हैं कैसी है ये लग्जरी कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।

बीएमडब्ल्यू की ये कार बेहद लग्जरी है और अंदर से काफी कंफर्टेबल है, अंदर बैठने वाले को काफी लग्जीरियस फीलिंग आएगी। ये एक दो डूर वाली कूपे कार है। इस लग्जरी कार को दुनिया की सबसे पुरानी स्पोर्ट्स कार रेस Le Mans 24 Hours में पेश किया गया है। बीएमडब्ल्यू इस लग्जरी कार को दो वेरिएंट में पेश करेगी। पहला M850i xDrive होगा और दूसरा 840d xDrive होगा।

बीएमडब्ल्यू एम850आई एक्सड्राइव (Bmw M850i xDrive)
बीएमडब्ल्यू M850i xDrive में 4.4 लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन है जो 532 एचपी की पावर और 750 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 8 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये कार सिर्फ 3.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

बीएमडब्ल्यू 840डी एक्सड्राइव (Bmw 840d xDrive)
बीएमडब्ल्यू 840डी एक्सड्राइव में 3.0 लीटर का इनलाइन 6 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो 320 एचपी की पावर और 680 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये कार सिर्फ 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। 8 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस कार का डिजाइन 1970 के दौर की स्पोर्ट्स कार से मिलता जुलता है।

लुक्स और डिजाइन
इस कार में सिंगल सराउंट और हेक्सॉगोनल पैटर्न पर बेस्ड बोल्ड किडनी ग्रिल, ज्यादा स्लिम हेडलाइट् और एलईडी टेललाइट्स दी हैं। इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में 10.25 इंच सेंट्रल टचस्क्रीन और 1.3 इंच ड्राइविंग इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दी है। कार को जेस्चर कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए बटन, वॉइस कंट्रोल और टचस्क्रीन से कंट्रोल कर सकते हैं।

बाजार में इन कारों से होगा मुकाबला
बीएमडब्ल्यू की इस कार का मुकाबला पोर्शे 911 (Porsche 911) और मर्सिडीज बेंज एस क्लास (Mercedes Benz S Class) से होगा।

Home / Automobile / अंदर से महल जैसी दिखती है नई BMW 8 Series, रेसिंग के मामले में भी नहीं है कोई मुकाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.