Audi R8 Facelift टेस्टिंग के दौरान आई नजर, ये होंगे खास फीचर्स
जर्मनी की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अपनी लेटेस्ट कार ऑडी आर 8 फेसलिफ्ट (Audi R8 Facelift) लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इस लग्जरी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे पता चला कि ये कार कैसी हो सकती है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।