Audi ला रही है अब तक की सबसे सेफ कार, फीचर्स ऐसे कि एक्सीडेंट होने पर नहीं होगा बाल भी बांका

ऑडी क्यू5 (Audi Q5) का पेट्रोल वेरिएंट भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। लग्जरी फीचर्स से लैस ये कार दमदार पावर के साथ सड़कों पर दौड़ेगी।

<p>नए अवतार में आ रही है Audi Q5, लॉन्चिंग से पहले यहां जानें फीचर्स</p>

जर्मनी की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी Audi अपनी बेहतरीन कार क्यू5 (Audi Q5) के पेट्रोल वेरिएंट को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार, ऑडी ने हाल ही में इसके बारे में आधिकारिक घोषणा कर बताया है कि ये कार 28 जून, 2018 को लॉन्च की जाएगी। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इस कार के फीचर्स।

ये भी पढ़ें- अपनी नॉर्मल बाइक में करें ये छोटा सा बदलाव, स्पीड में रेसिंग बाइक भी हो जाएगी फेल

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो नई ऑडी क्यू5 में इंटेलिजेंट वॉइस डायलॉग सिस्टम, टचस्क्रीन इंफोटेंनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, ऑडी एमएमआई इंटरफेस, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 18 इंच एलॉय व्हील, हैड्स अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, 10 जीबी स्टोरेज, बैंग एंड ओल्सन साउंड सिस्टम, मैट्रिक्स एलईडी हैडलैंप्स और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बाइक देगी 150 km का माइलेज, आज ही लगवाएं 500 रुपये का ये छोटा सा डिवाइस

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 8 एयरबैग्स, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ऑटो होल्ड फंक्शन, रियर कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑडी पार्किंग सिस्टम प्लस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस लग्जरी एसयूवी को एमएलबी इवो प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इस लग्जरी कार का डिजाइन काफी हद तक ऑडी क्यू7 जैसा ही होगा। ऑडी ने काफी पहले बताया था कि बहुत सी गाड़ियों के पेट्रोल वेरिएंट साल 2020 तक भारत में लॉन्च कर दिए जाएंगे। पिछले साल ही ऑडी क्यू7 का पेट्रोल वेरिएंट भी भारत में लॉन्च किया गया था।

इन कारों से होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद ऑडी क्यू5 का मुकाबला लेक्सस एनएक्स 300एच (Lexus NX 300H), मर्सिडीज बेंज जीएलसी 300 स्पोर्ट 4मैटिक (Mercedes-Benz GLC 300 Sport 4matic) और बीएमडब्ल्यू एक्स3 एक्सड्राइव30आई (BMW X3 Xdrive30i) से हो सकता है। ऑडी क्यू5 का डीजल वेरिएंट साल, 2018 में लॉन्च किया गया था। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद ऑडी की इस कार को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.