पॉपुलर कार और बाइक

338 करोड़ में बिकी ये पुरानी Ferrari कार, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

2 Photos
Published: August 29, 2018 03:45:25 pm
1/2

दुनिया में जब भी सुपरकारों की बात होती है और सबसे तेज कारों की बात होती है तो सभी को सबसे पहले फरारी का नाम याद आता है। जी हां ये कार अधिक कीमत में आती है तो इसके साथ बेहतरीन पावर और परफॉर्मेंस भी मिलती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फरारी के बारे में बता रहे हैं जो कि बेहद अधिक कीमत में नीलाम हुई है।

2/2

1962 मॉडल की फरारी 250 जीटीओ (Ferrari 250 GTO) को शनिवार को कैलिफोर्निया के मोंटेरी में RM-Sotheby द्वारा नीलाम किया गया। ये कार रिकॉर्ड कीमत के साथ 4,8405000 डॉलर यानी कि लगभग 338 करोड़ रुपये में नीलाम हुई है। इससे पहले 2014 में सबसे महंगी कार नीलाम हुई थी। फरारी की इस कार का लुक सिंपल है और ये दिखने में आज भी बेहतरीन लगती है। इस कार को इसलिए भी जाना जाता है, क्योंकि इसने कई सालों तक लगातार बहुत रेस जीता हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.