पॉपुलर कार और बाइक

सिर्फ 3 दिन में तैयार हुई 3डी प्रिटिंग वाली ये इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में चलेगी 150km

3 Photos
Published: March 20, 2018 12:56:43 pm
1/3

इटैलियन इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी XEV और 3डी प्रिटिंग मटीरियल कंपनी ने पॉलीमेकर ने मिलकर एक नई 3डी प्रिंटेड कार बनाई है। इस कार का नाम LSEV रखा गया है। इसमें दो लोगों के बैठने की जगह है। अभी कंपनी ने इसे चीन में पेश किया है।

2/3

चाइनीज बाजार में यह कार अगले साल अप्रैल माह तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है। वहां पर इसकी कीमत 8500 यूरो यानि भारतीय मुद्रा में लगभग 7 लाख रुपए के आसपास आएगी। बताया जा रहा है कि कई देशों से इस कार की 15,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग्स भी हो चुकी हैं। इस कार को बनाने के लिए सिर्फ तीन दिन ही लगे हैं।

3/3

यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 70km/h है। इस कार में मात्र कुल 40 से 60 पुर्जे ही लगे है। चेसिस, सीट और ग्लास को छोड़कर दिखने वाले सभी पुर्जों को 3डी प्रिंटिंग के जरिए पॉलीमेकर मटीरियल्स ने तैयार किए है। इसका वजन मात्र 450 किलोग्राम है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.