West Bengal : बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी, शाह सहित मिथुन चकव्रर्ती का नाम भी शामिल

Breaking :

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की।
सूची में पश्चिम बंगाल के सभी चर्चित चेहरे शामिल।

<p>सीएम योगी को बनाया गया टॉप स्टार प्रचारक।</p>
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की सूची में 40 लोगों को शामिल किया गया है। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।
https://twitter.com/ANI/status/1369531320813023235?ref_src=twsrc%5Etfw
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय, रूपा गांगुली, अभिनेत्री पायल सरकार सहित अन्य नाम शामिल हैंं

8 चरणों में संपन्न होगा मतदान

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के दौरान आठ चरणों में मतदान संपन्न होगा। पहले चरण में लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। आज नंद्रीग्राम में ममता बनर्जी हल्दिया में पर्चा दाखिल करेंगी। वहीं बीजेपी के कद्दावर नेता व नंद्रीग्राम में ममता के प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी रोड शो करेंगे। स्टार प्रचारकों में सीएम योगी, दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय, पायल सरकार, रूपाली गांगुली, मिथुन चक्रवर्ती जैसे चेहरों को शामिल कर आक्रामक प्रचार का अपना इरादा साफ कर दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.