Road accident – ओवरटेक कर रही बस ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत

एबी रोड ठान फाटे पर हुआ हादसाबाइक गिरने से 2 की मौके पर ही मौत, एक ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम

<p>Road accident,Road accident,Road accident</p>

बड़वानी. एबी रोड ठान फाटे पर बुधवार शाम करीब 7 बजे हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंदौर से सेंधवा जा रही बस क्रमांक एमपी 09 एफए 5958 ने ठान फाटे पर आगे चल रही बाइक एमएच 48 बीएल 8901 को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान बस का पिछला हिस्सा बाइक से टकरा गया।

बस के पिछले हिस्से की टक्कर से बाइक असंतुलित होकर रोड़ पर पलट गई। इससे बाइक सवार 4 लोगों मे से राजेश पिता कैकड़ीया भीलाला (20) निवासी नायदड़ तथा आशीष पिता अर्जुन बारेला (20) निवासी गुलझेरा जिला खरगोन की सिर मे गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार वीरेंद्र पिता सरदार (22) व आशाराम पिता हीरालाल (20) दोनों निवासी अगलगांव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हाइवे एंबुलेंस से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान देर रात वीरेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। वहीं डॉ. मनोज कदम द्वारा दुर्घटना में मौके पर मृत दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर व विवेचना मे लेकर बस अभिरक्षा में ली।

इधर, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर घायल
बालसमुद में वाणिज्यकर बेरियर के समीप एबी रोड पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे जुलवानिया से सेंधवा जा रही बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार अजय पिता भगवान (18) तथा उसका छोटा भाई पप्पू (15) दोनों गंभीर घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुलवानिया लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल बड़वानी रेफर किया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.