सिंधु बॉर्डर पहुंचे TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन,  सीएम ममता की फोन पर कराई किसानों से बात

 

ममता बनर्जी ने की किसान नेताओं से फोन पर बात।
टीएमसी ने किसानों की मांग का समर्थन किया।

<p>ममता बनर्जी ने की किसान नेताओं से फोन पर की बात।</p>
नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 10 दिनों से जारी किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन सिंधु बॉर्डर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने किसान नेताओं की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात कराई। ममता बनर्जी ने बातचीत के दौरान किसान नेताओं को समर्थन देने की बात कही। सीएम ममता ने कृषि संबंधी कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग का समर्थन किया।
https://twitter.com/ANI/status/1334778751104610304?ref_src=twsrc%5Etfw
आंदोलन तेज करने की तैयारी में जुटे किसान नेता

बता दें कि कृषि कानूनों के मुद्दे पर केंद्र सरकार द्वारा समझौतावादी रुख अख्तियार करने के बाद भी किसान संगठनों के नेता तीनों कानून को समाप्त कराने की जिद पर अड़े हैं। दूसरी तरफ अपनी मांग को मनवाने और आंदोलन करने को लेकर किसान नेता नई योजना पर काम कर रहे हैं। इसके लिए राजनीतिक दलों से समर्थन हासिल करने का प्रयास भी किया जा रहा है। कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दल अपना समर्थन किसान आंदोलन को देने की घोषणा कर चुके हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.