Tamilnadu : निलंबित डीएमके नेता रामलिंगम ने थामा बीजेपी का हाथ, एमके अलागिरी के भाई को लाने की करूंगा कोशिश

डीएमके प्रमुख अलागिरी के विरोधी रामलिंगम बीजेपी में शामिल।
बीजेपी ने तमिलनाडु में पार्टी के विस्तार को लेकर बढ़ाई सक्रियता।

<p>डीएमके प्रमुख अलागिरी के विरोधी रामलिंगम बीजेपी में शामिल।</p>
नई दिल्ली। बिहार के बाद भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है। इस बीच सूचना है कि 2021 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने वहां पर भी सियासी सक्रियता बढ़ा दी है। इसकी एक झलक शनिवार को तमिलनाडु में दिखाई भी दी है। डीएमके प्रमुख एमके अलागिरी के आदेश पर पार्टी से निष्काषित पूर्व सांसद केपी रामलिंगम आज बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने तमिलनाडु में बड़े उलटफेर के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मैं डीएमके नेता एमके अलागिरी के बड़े भाई को भी बीजेपी में लाने की कोशिश करूंगा।
बीजेपी को पहुंचाएंगे लाभ

बता दें कि पूर्व सांसद केपी रामलिंगम को डीएमके प्रमुख एमके अलागिरी का विरोधी और उनके बड़े भाई का करीबी नेता माना जाता है। करुणानिधि के निधन के बाद रामलिंगम ने अलागिरी के बड़े भाई को डीएमके प्रमुख बनाने को लेकर अभियान चलाया था। तभी से डीएमके प्रमुख उनसे नाराज चल रहे हैं। अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि वो आगामी चुनाव में डीएमके को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तय है कि इसका सीधा लाभ बीजेपी को मिलेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.