Sushil Modi :  बीजेपी-जेडीयू गठबंधन अटूट, पूरे 5 साल नीतीश जी के नेतृत्व में काम करेगी सरकार

बिहार में पूरे पांच साल चलेगी गठबंधन सरकार।
बीजेपी-जेडीयू गठबंधन बिहार में अटूट।

<p>बिहार में पूरे पांच साल चलेगी गठबंधन सरकार।</p>
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में जीडीयू के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद से मचे बवाल पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एनडीए के दो प्रमुख पर्टियों के बीच जारी तनाव को लेकर कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ उसका असर बिहार में गठबंधन पर नहीं होगा। बिहार के अंदर बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन अटूट है। पूरे पांच साल नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में गठबंधन सरकार काम करेगी। मोदी का यह बयान नीतीश की ओर से जारी बयान के बाद आया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1343428794229555201?ref_src=twsrc%5Etfw
क्या कहा था नीतीश ने

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद मेरी मुख्यमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं थी। मैंने कहा था कि जनता ने अपना जनादेश दिया है और किसी को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी अपना मुख्यमंत्री बना सकती है। ऐसा करने के लिए वो पूरी तरह से स्वतंत्र है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.