सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा – पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को करें कम

महंगाई से मिडिल क्लास के लोग परेशान।
केंद्र सरकार उठाए जरूरी कदम।

<p>संवेदनहीनता का परिचय देकर लोगों की समस्याओं को और न बढ़ाए सरकार।</p>
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर जारी किसान आंदोलन को लेकर जहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्र सरकार पर हमलावर हैं, वहीं पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी चिट्ठी के जरिए पीएम से पेट्रोल-डीजल के दाम को कम करने की मांग की है।
https://twitter.com/ANI/status/1363458793342984193?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि हर क्षेत्र में महंगाई में बढ़ोतरी और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से देश के मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी मुद्रास्फीति में इजाफे की वजह से हुई है। ऐसे स्थिति में केंद्र सरकार द्वारा जनता के हितों की रक्षा न करना असंवेदनशीलता का प्रतीक है। फिर लोकतंत्र में जनता अपनी समस्याओं से राहत दिलाने के लिए सरकार चुनती न कि समस्याओं को और बढ़ाने के लिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.