सीताराम येचुरी ने कहा – केरल में लागू नहीं होगा पुलिस संशोधन अधिनियम, कमजोर पड़े सीएम पी विजयन

केरल में लागू नहीं होगा पुलिस संशोधन अधिनियम।
सीपीएम महासचिव भी इसे लागे करने के खिलाफ।

<p>केरल में लागू नहीं होगा पुलिस संशोधन अधिनियम।</p>
नई दिल्ली। पुलिस के काम कामकाज को लोकतांत्रिक और पीपल फ्रेंडली बनाने के लिए केरल सरकार ने पुलिस एक्ट में संशोधन किया था। लेकिन संशोधित पुलिस एक्ट को लागू करने से सीएम पी विजयन पीछे हट गए हैं। माना जा रहा है कि खुद वामपंथी नेताओं सहित सहयोगी पार्टियों ने संशोधित एक्ट पर ऐतराज किया है। सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि केरल में संशोधित अधिनियम को लागू नहीं किया जाएगा। पार्टी की ओर से सरकार को इस बाबत जरूरी प्रस्ताव भेजे गए हैं। अपने स्टैंड से पीछे कैसे हटा जाए ये प्रदेश सरकार की समस्या है न कि पार्टी की।
https://twitter.com/ANI/status/1330789811699892225?ref_src=twsrc%5Etfw
स्टैंड से पीछे हटे केरल के सीएम

एक दिन पहले सीएम पी विजयन ने कहा था कि राज्य सरकार इसे लागू करेगी। संशोधित पुलिस एक्ट निष्पक्ष मीडिया के खिलाफ नहीं है। न ही अब पुलिस आम लोगों को प्रताड़ित कर पाएगी। लेकिन सोमवार को सीएम विजयन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संशोधित पुलिस एक्ट को लेकर अलग-अलग विचार सामने आए हैं। इस पर उन लोगों द्वारा चिंता व्यक्त की गई जिन्होंने एलडीएफ का समर्थन किया और जो लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए खड़े थे। ऐसी स्थिति में सरकार का अब कानून में संशोधन करने का इरादा नहीं है। के
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.