SAD नेता सुखबीर सिंह बादल की PM Modi से अपील, किसानों की आवाज सुनें, कृषि कानूनों को लें वापस

किसानों की आवाज सुनें पीएम मोदी।
जल्द निकालें समस्या का समाधान।

<p>शिरोमणि अकाली दल के नेता ने पीएम से कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील की।</p>
नई दिल्ली। केंद्र द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन से ठीक पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि उन्हें देशभर के किसानों की आवाज सुननी चाहिए। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से जल्द से जल्द 3 कानूनों को रद्द करने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों की समस्याओं को सुनना और उसका माकूल समाधान निकालने के लिए एक कदम पीछे हटने में कोई बुराई नहीं है।
https://twitter.com/hashtag/FarmLaws?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
12 से 3 बीच देशव्यापी प्रदर्शन

बता दें कि आज किसान संघों के नेताओं की अपील पर देशभर में किसानों का प्रदर्शन 12 से तीन बजे के बीच निकाले जाएंगे। इस दौरान ट्रेक्टर रैली भी निकालने की योजना हैं। इस बार किसानों ने दिल्ली, उत्तराखंड और यूपी को इससे अलग रखा है।
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों के जवान तैनात

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे भी तैनात किए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.