राष्ट्रीय

अगस्ता वेस्टलैंड डील पर रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर निशाना, लगाया बड़ा आरोप

2010 में 3,600 करोड़ रुपए की डील की खबरें, दो साल के बाद किक बैक बात आई सामने
रवि शंकर ने कहा बिना लूट के कोई सुरक्षा की डील नहीं, किक बैक पर कांग्रेस पार्टी को देना होगा जवाब

नई दिल्लीNov 17, 2020 / 02:54 pm

Saurabh Sharma

Ravi Shankar Prasad target Congress on AgustaWestland deal, big charge

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं। इस मामले में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रयाद का बयान आया है। उन्होंने कहा कि बिना लूट के कोई सुरक्षा की डील नहीं, बिना किक बैक के कोई सुरक्षा के संबंधित खरीदारी नहीं और इन सब में कहीं न कहीं कुछ कांग्रेस नेताओं के नाम आते हैं, उनके व उनके परिवार से जुड़े लोग आते हैं। कांग्रेस पार्टी को इसका जवाब देना पड़ेगा।

https://twitter.com/AHindinews/status/1328624247195877377?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने इससे पहले कहा कि 2010 में 3,600 करोड़ रुपये के अमाउंट से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए वीवीआईपी गस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदने की बात हुई थी। दो साल बाद 2012 में मीडिया रिपोर्ट आ गई थी कि इसमें किक बैक हुआ है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1328620746709508096?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि बहुत बड़ी पेंट कंपनी जेंसन निकॉल्सन का एक बैनर देशभर में लगा होता था- “जब भी रंगों को देखो तो हमारे बारे में सोचो।” इसको थोड़ा बदल दूं तो- “जब भी आप किसी मिलिट्री डील में किक बैक के बारे में सुनें तो कांग्रेस नेताओं के बारे में सोचें।

Home / National News / अगस्ता वेस्टलैंड डील पर रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर निशाना, लगाया बड़ा आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.