रविशंकर प्रसाद का पलटवार, कहा – विपक्ष ईवीएम पर न उठाए सवाल

 

युवाओं ने सरकार की नीतियों में भरोसा जताया।
हमारी सफलता आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प की जीत है।

<p>युवाओं ने सरकार की नीतियों में भरोसा जताया।</p>
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जीत के बाद जहां एनडीए के नेता व कार्यकर्ता में फिर से सत्ता में वापसी को लेकर खुश हैं, वहीं आरजेडी और कांग्रेस ने एनडीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसका जवाब देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां अब हार का ठीकरा ईवीएम पर न फोड़े। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां लोकतांत्रिक गरिमा के अनुरूप हार को स्वीकार करे।
वीडियो में देखिए आर्थिक मंदी पर क्या बोले रविशंकर प्रसाद

आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प पर करेंगे काम

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को पांच साल के लिए फिर सरकार चलाने का मौका दिया है। प्रदेश के युवाओं ने पीएम मोदी में भरोसा जाताया है। उन्होंने कहा कि एनडीए को मिली सफलता आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प की जीत है। आगामी दशक में बिहार विकास की नई कहानी गढ़ेगा। हमारी सरकार पहले से ज्यादा रोजगार देने का भी काम करेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.