एमपी उपचुनाव : अनूपपुर में किसे मिलेगी जीत किसे मिलेगी हार, जानिए सीट का इतिहास

अनूपपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जंग तेज, बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश सरकार के मंत्री बिसाहूलाल के लगातार दो वीडियो वायरल होने के बाद गर्माई सियासत..

अनूपपुर. मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में जिन 28 सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें से एक है अनूपपुर विधानसभा। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अनूपपुर विधानसभा सीट पर इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं और इसकी वजह है यहां से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश सरकार के मंत्री बिसाहूलाल साहू के एक के बाद एक दो वीडियो वायरल होना। बिसाहूलाल कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं और उन्हें पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने बिसाहूलाल के पार्टी छोड़ने के बाद विश्वनाथ सिंह को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि बिसाहूलाल साहू बीते 6 विधानसभा चुनावों से अनूपपुर सीट से कांग्रेस की टिकिट पर चुनाव लड़ते आ रहे हैं जिनमें से 4 चुनावों में उन्हें जीत मिली थी।
विधानसभा सीट का जातिगत समीकरण
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित अनूपपुर विधानसभा सीट पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के मतदाताओं की मजबूत पकड़ है और अनुसूचित जनजाति वर्ग के मतदाता ही यहां जीत और हार तय करते हैं। अनूपपुर विधानसभा में कुल 1 लाख 69 हजार 70 मतदाता है जिनमें से 86,731 पुरुष, 82,336 महिला और 3 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। अनूपपुर विधानसभा सीट पर अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं की संख्या करीब 25 हजार से ज्यादा है।
अनूपपुर विधानसभा सीट का इतिहास
साल 1977 में पहली बार अनुपपुर विधानसभा सीट पर चुनाव हुए थे तब से अब तक अनूपपुर में 10 बार चुनाव हो चुके हैं इन चुनावों में 6 बार कांग्रेस और 4 बार बीजेपी ने चुनावों में जीत दर्ज की है। हालांकि इस बार परिस्थितियां अलग हैं क्योंकि सीट पर चार बार चुनाव जीतने वाले बिसाहूलाल अब कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी से चुनावी मैदान में हैं।
– 1977 जुगल किशोर गुप्ता प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी 1190 वोटों से जीते ।
– 1980 बिसनलाल प्रत्याशी कांग्रेस 13359 वोटों से जीते ।
– 1985 गिर्राज कुमारी प्रत्याशी कांग्रेस 13486 वोटों से जीतीं ।
– 1990 लक्ष्मी बाई आर्मो प्रत्याशी बीजेपी 4647 वोटों से जीतीं ।
– 1993 बिसाहूलाल प्रत्याशी कांग्रेस 6684 वोटों से जीते ।
– 1998 बिसाहूलाल प्रत्याशी कांग्रेस 4717 वोटों से जीते ।
– 2003 रामलाल रौतेल प्रत्याशी बीजेपी 4847 वोटों से जीते ।
– 2008 बिसाहूलाल प्रत्याशी कांग्रेस 1149 वोटों से जीते ।
– 2013 रामलाल रौतेल प्रत्याशी बीजेपी 11745 वोटों से जीते ।
– 2018 बिसाहूलाल प्रत्याशी कांग्रेल 11561 वोटों से जीते ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.