राजनीति

हारे हुए योद्धा के रूप में विदा हो सकते हैं Nitish Kumar, नैतिकता के नाते इस्तीफे का कयास

Bihar Election Results 2020 में जीत के बाद Nitish Kumar को लेकर कयास शुरू
जेडीयू के बुरे प्रदर्शन के बाद हारे हुए योद्धा के रूप में हो सकते हैं विदा
नैतिकता के नाते दे सकते हैं इस्तीफा, बीजेपी के पास है प्लान ‘बी’

Nov 11, 2020 / 09:00 am

धीरज शर्मा

जेडीयू नेता नीतीश कुमार

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Election Results 2020 ) के नतीजों में भले ही एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया हो, लेकिन जेडीयू के लिए इस चुनाव में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बिहार में पहली बार बीजेपी की सीटें जेडीयू से ज्यादा आई हैं। यानी जीत के बाद नीतीश कुमार इस चुनाव में एक हारे हुए योद्धा के रूप में सामने आए। यही वजह है कि वे हारे हुए योद्धा के रूप में विदा भी हो सकते हैं।
माना जा रहा है कि एक बार फिर नैतिकता के आधार पर फैसले लेने वाले नीतीश कुमार इस बार भी बड़ा फैसला ले सकते हैं। नैतिकता के नाते वे मुख्यमंत्री पद त्याग कर इस्तीफा दे सकते हैं। यही नहीं ऐसी भी चर्चाएं हैं कि बीजेपी के पास नीतीश के लिए प्लान बी भी तैयार है।
बिहार चुनाव के नतीजों से तय होगी देश की राजनीति की दिशा, इन 10 पॉइंट्स में समझें

जब नीतीश ने लिए नैतिकता के नाते फैसले
ऐसा पहली बार नहीं होगा कि नीतीश कुमार नैतिकत के नाते मुख्यमंत्री पद को छोड़ेंगे। इससे पहले भी वे नैतिकता के आधार पर सीएम की कुर्सी को छोड़ चुके हैं।
तेजस्वी के चलते दिया इस्तीफा
तीन साल पहले नीतीश कुमार ने उस वक्त सीएम पद से इस्तीफा दे दिया, जब उपमुख्यमंत्री पद पर काबिज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का नाम भ्रष्टाचार में सामने आया। इस वक्त जेडीयू ने आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। नीतीश ने नैतिकता की दुहाई दी और पद से इस्तीफा दे डाला।
लोकसभा में करारी हार पर लिया फैसला
वर्ष 2014 में भी नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव में मिली पार्टी की करारी शिकस्त के बाद नैतिकता के आधार पर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इस चुनाव में जेडीयू को महज 2 सीटें मिली थीं। ऐसे में नीतीश ने अपनी कुर्सी जीतन राम मांझी को सौंप दी थी।
एनडीए के बुरे प्रदर्शन से निराश
वर्ष 2005 में बिहार में एनडीए का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वहीं एलजेपी ने 29 का समर्थन देने से भी इनकार कर दिया था। इस बीच खबरें आई कि 21 विधायक जेडीयू में शामिल होने के तैयार हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने बुरे प्रदर्शन का जिम्मा लेते हुए नैतिकता के नाते इस्तीफा दे डाला।
बिहार चुनाव में एआईएमआईएम ने 5 सीटें जीकर किया कमाल, अब महागठबंधन के साथ जाएंगे ओवैसी!

बीजेपी का प्लान ‘बी’ तैयार
माना जा रहा है कि बिहार चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद कार्यकर्ता चाहते हैं कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही उम्मीदवार बने। ऐसे में अपने पहले वादे को तोड़ने के लिए बीजेपी को कोई बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
ऐसे में बीजेपी अपने प्लान बी के तहत नीतीश के इस्तीफे के बाद उन्हें भावी उपराष्ट्रपति पद ऑफर कर सकती है। हालांकि अभी इस पर वेंकैया नायडू काबिज हैं।

Home / Political / हारे हुए योद्धा के रूप में विदा हो सकते हैं Nitish Kumar, नैतिकता के नाते इस्तीफे का कयास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.