Nitish kumar ने सुशील मोदी पर सवाल को टाला, कहा-भाजपा से बात करूंगा

Highlights

जेपी नड्डा के स्वागत के लिए सुशील मोदी बीजेपी दफ्तर नहीं पहुंचे।
एयरपोर्ट पर शाह की अगवानी करने पहुंचे थे।

<p>Bihar Chief Minister Nitish Kumar in the race to be next President</p>
नई दिल्ली। बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में जगह नहीं पाने से नाराज हैं। इस बात को लेकर जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने इस बात को टाल दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा का यह फैसला है कि सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया जाए। उनसे इस बारे में पूछा जाना चाहिए।

Shivanand Tiwari के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, निष्ठा पर उठाए सवाल
https://twitter.com/ANI/status/1328316679491710978?ref_src=twsrc%5Etfw
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए सुशील मोदी बीजेपी दफ्तर नहीं पहुंचे।
हालांकि वह एयरपोर्ट पर शाह की अगवानी करने पहुंचे थे। सुशील मोदी ने इस कदम के जरिए केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष अपनी नाराजगी दिखाई है। सुशील मोदी नई सरकार के गठन की पूरी प्रक्रिया में रविवार को कहीं नहीं दिखे। हालांकि पार्टी के नेताओं का कहना है कि नाराजगी कहीं कही कोई बात नहीं है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.