वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान- डीजल-पेट्रोल को GST में लाने की चर्चा के लिए तैयार केंद्र

वित्त मंत्री ने मंगलवार को कहा कि राज्य चाहें तो केंद्र डीजल पेट्रोल की कीमतों पर चर्चा को तैयार है

<p>वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान- डीजल-पेट्रोल को GST में लाने की चर्चा के लिए तैयार केंद्र</p>

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को GST के दायरे में लाने को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान दिया हेै। वित्त मंत्री ने मंगलवार को कहा कि राज्य चाहें तो केंद्र डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर चर्चा को तैयार है। निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि उनको GST परिषद की बैठक में चर्चा से कोई गुरेज नहीं है, बस राज्य सरकार इसके लिए तैयार होनी चाहिएं।

देवेंद्र फडणवीस ने गृह सचिव को सील बंद लिफाफे में सौंपे सबूत, देशमुख प्रकरण में CBI जांच की मांग

आपको बता दें कि डीजल-पेट्रोल के दामों में पिछले एक साल से हुई बढ़ोत्तरी को लेकर देश में घमासान मचा हुआ है। वहीं, तेल की कीमत को कम करने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार टैक्स कम करने के लिए एक-दूसरे के पाले में गेंद फेंक रहे हैं। इसके साथ ही डीजल-पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने की चर्चा भी जोर पकड़ी थी। माना जा रहा है कि जीएसटी में आने के बाद तेल के दामों में 25 से 30 रुपए की कमी देखने को मिल सकती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.