PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती को बड़ा झटका, मुजफ्फर बेग ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान

बेग डीडीसी चुनाव में सीट बंटवारे के फार्मूले से थे नाराज।
तिरंगा के अपमान के मुद्दे पर 3 नेता पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा।

<p>बेग डीडीसी चुनाव में सीट बंटवारे के फार्मूले से थे नाराज।</p>
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव से पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को एक और झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक इस बार पार्टी के संस्थापकों में से एक और करीबी नेता मुजफ्फर बेग ने पार्टी छोड़ने की जानकारी पीपीडी प्रमुख दे दी है। बताया जा रहा है कि वह डीडीसी चुनाव को लेकर पीपल्स अलायंस फार गुपकर के फार्मूले से नाराज चल रहे थे। इससे साफ हो गया है कि गुपकर गठबंधन में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। हाल ही में धारा 370 और तिरंगा के अपमान को लेकर महबूबा के बयान से नाराज होकर पीडीपी के तीन नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया था।
आरजेडी सांसद मनोज झा बोले नीतीश कुमार को सीएम बनाना जनादेश का अपमान

बता दें कि पीपुल्स एलांयस फॉर गुपकर में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और सीपीएम जैसी पार्टियां शामिल है। एक दिन पहले डीडीसी चुनाव को लेकर गुपकर की बैठक में सीट बंटवारे को लेकर तय फार्मूले पर फैसला हुआ था। जानकारी के मुताबिक बेग इस फार्मूले से खुश नहीं थे और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह 1998 में पीडीपी की स्थापना के समय से ही महबूबा मुफ्ती से जुड़े रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.