राजनीति

ममता बनर्जी ने बीेजेपी पर बोला हमला, कहा – गांधी के हत्यारों के सामने कभी नहीं झुके पश्चिम बंगाल के लोग

टीएमसी पश्चिम बंगाल के सम्मान को कम नहीं होने देगी।
केंद्र ने पीएम केयर्स फंड का अभी तक हिसाब नहीं दिया।

Dec 07, 2020 / 03:38 pm

Dhirendra

टीएमसी पश्चिम बंगाल के सम्मान को कम नहीं होने देगी।

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी आंकड़ा हमेशा से छत्तीस का रहा है। अब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने की वजह से दोनों के बीच तल्खी पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर सीधे हमला बोल दिया हैं उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारों के सामने पश्चिम बंगाल के लोग कभी नहीं झुके। न ही हम ऐसा होने देंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1335866807882637314?ref_src=twsrc%5Etfw
पीएम केयर्स फंड का अभी तक हिसाब नहीं दिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम चाहे जितना काम कर लें वो बुरा होता है। लेकिन रफाल सौदे में घोटाले को उन्होंने कभी गलत नहीं माना। PM CARES फंड का अभी तक हिसाब नहीं दिया। लेकिन उनको अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान का हिसाब हर हाल में चाहिए। बता दें कि टीएमसी ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किसान आंदोलन का भी इसी वजह से खुलकर का समर्थन किया है। खुद ममता बनर्जी ने किसान नेताओं से इस संबंध में बातचीत की है।

Home / Political / ममता बनर्जी ने बीेजेपी पर बोला हमला, कहा – गांधी के हत्यारों के सामने कभी नहीं झुके पश्चिम बंगाल के लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.