बैंगलोर

‘कन्नड़ कायाकल्प वर्ष’ के रूप में मनाएंगे साल: सीएम

राज्योत्सव समारोह में सीएम ने की घोषणा

बैंगलोरNov 01, 2020 / 06:34 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा (CM B S Yediyurappa) ने कहा है कि राज्य में कन्नड़ भाषा को बढ़ावा देने के लिए अगला एक वर्ष कन्नड़ कायक वर्ष (कायाकल्प वर्ष) के रूप में मनाया जाएगा।
सीएम ने यहां 65 वें कन्नड़ राज्योत्सव समारोह (Kannada Rajyotsav ) को संबोधित करते हुए कहा कि कन्नड़ कायक वर्ष अब से 31 अक्टूबर, 2021 तक मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के युग में कन्नड़ को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए अगले एक वर्ष में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सीएम ने कहा कि कन्नड़ कायाकल्प कार्यक्रम के तहत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है और यह अंतिम चरण में है। क्रियान्वयन के लिए इस योजना को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक कोविद -19 महामारी और बाढ़ से प्रभावित होने के बावजूद उनकी सरकार ने चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना किया।
उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय में सरकार की मदद करने के लिए आगे आनेवाले व्यक्तियों और विभिन्न संगठनों और संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

Home / Bangalore / ‘कन्नड़ कायाकल्प वर्ष’ के रूप में मनाएंगे साल: सीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.