Jammu-Kashmir : सेकुलर दलों के साथ मिलकर डीडीसी का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस – रविंदर शर्मा

 

कांग्रेस ने फारूक अब्दुला के बयान को सही ठहराया।
सेकुलर दलों के साथ डीडीसी चुनाव लड़ने का फैसला लिया।

<p>कांग्रेस ने फारूक अब्दुला के बयान को सही ठहराया।</p>
नई दिल्ली। बिहार के बाद अब जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में सियासी हलचल जोर पकड़ने लगी हैं। ऐसा इसलिए कि धारा 370 समाप्त होने के बाद पहली बार जिला विकास परिषद ( DDC ) चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इस बीच जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमिटी ( Congress Committee ) के रविंदर शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ( Farooq Abdullah ) के बयान को पुष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस सेकुलर दलों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में डीडीसी का चुनाव लड़ेगी। ताकि बीजेपी को मात देना संभव हो सके।
https://twitter.com/ANI/status/1326430816394637312?ref_src=twsrc%5Etfw
8 चरणों में संपन्न होगा डीडीसी चुनाव

हाल ही पीपल्स अलायंस फार गुपकर के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि कांग्रेस इस गठबंधन में कांग्रेस अब भी शामिल है। हम लोग डीडीसी चुनाव मिलकर लड़ेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद का चुनाव 22 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच 8 चरणों में आयोजित किया जाएगा। 22 दिसंबर को मतगणना होगी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.